• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Govinda, Badrinath Ki Dulhania
Written By

गोविंदा को खुद से बड़ा स्टार मानते हैं वरुण धवन

वरुण धवन
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, गोविंदा को खुद से बड़ा स्टार मानते हैं। वरुण की तुलना इन दिनों गोविंदा से की जा रही है। वरुण के पिता डेविड धवन ने गोविंदा को लेकर कई सुपरहिट फिल्म बनाई हैं। वरुण खुद को गोविंदा की तुलना में हमेशा छोटा स्टार ही मानते हैं, क्योंकि गोविंदा ने बड़ा स्टारडम देखा है और उनके पास एक्टिंग स्किल्स के साथ डांसिंग की भी स्किल्स है।
वरुण ने कहा कि भले ही लोग उनकी तुलना गोविंदा और बाकी कलाकारों से करें, लेकिन वो फिर भी मानते हैं कि जैसा कमाल गोविंदा ने दिखाया है वैसा वह कभी नहीं दिखा सकते। वरुण ने बताया कि उनके पिता डेविड धवन ने उन्हें गोविंदा के बारे में यह बताया है कि उनका हीरो नंबर वन डायलॉग याद करने में माहिर है। गोविंदा स्क्रिप्ट के कई पन्ने एक साथ पढ़ लेते हैं और उन्हें कंठस्थ भी हो जाते हैं। वरुण ने कहा, "मेरी कोशिश होती है कि वह डायलॉग तेज़ी से याद कर लें लेकिन हमेशा वक़्त लगता है।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जून में शाहरुख से आगे निकल सकते हैं अक्षय कुमार