बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, David Dhawan, Karan Johar
Written By

दो स्क्रिप्ट तैयार... वरुण धवन बनाएंगे डार्क फिल्म

वरुण धवन
वरुण धवन के परिवार में दो निर्देशक हैं। पापा डेविड धवन ने कई सफल फिल्में निर्देशित की है। भाई रोहित धवन भी दो फिल्म निर्देशित कर चुके हैं। वरुण धवन भले ही अभिनेता हों, लेकिन निर्देशन के कुछ जींस उनके अंदर भी हैं। यही वजह है कि वरुण धवन फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं। 


 
ये सिर्फ खयाल ही नहीं है बल्कि वरुण इस दिशा में बेहद गंभीर भी है। दो स्क्रिप्ट तैयार कर चुके हैं। उन्होंने यह स्क्रिप्ट अपने भाई और डैडी को दिखाई भी, लेकिन दोनों ने ही रिजेक्ट कर दी। इसके बावजूद वरुण ने हिम्मत नहीं हारी। वरुण ने उनसे सुझाव मांगे और उसके अनुसार बदलावों पर काम कर रहे हैं। 
 
वरुण भले ही हल्की-फुल्की फिल्मों में काम करते हों, लेकिन बतौर निर्देशक डार्क फिल्म बनाएंगे। वरुण का कहना है कि फिल्म के निर्माता भी वे ही होंगे और जरूरत पड़ी तो अभिनय भी कर सकते हैं। वरुण के अनुसार जब वे निर्देशन में उतरने की तैयारी कर लेंगे तो उसके पहले पिता, भाई और अपने मेंटर करण जौहर से सलाह कर ही आगे बढ़ेंगे। वैसे वरुण कई शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
कमांडो 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह