गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Commando 2, Box Office
Written By

कमांडो 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

कमांडो 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह - Commando 2, Box Office
कमांडो 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह उम्मीद से कम रहा। कमांडो को जिस तरह से टीवी पर सराहा गया था उसी को देखते हुए फिल्म का दूसरा भाग बनाया गया। फिल्म के स्टंट्स पर खासी मेहनत की गई, लेकिन कहानी पर ध्यान नहीं दिया गया। एक्शन देखने वाले दर्शक शुरुआती दिनों में जुटे, लेकिन उसके बाद दर्शकों का टोटा पड़ गया। मल्टीप्लेक्स की तुलना में फिल्म का प्रदर्शन सिंगल सक्रीन में बेहतर रहा। 


 
फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.42 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 5.10 करोड़, चौथे दिन 2.34 करोड़, पांचवे दिन 1.93 करोड़, छठे दिन 1.64 करोड़ और सातवे दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। एक सप्ताह में फिल्म ने 23.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह बिजनेस लगभग पहले भाग जितना ही रहा। 
 
दूसरे सप्ताह में फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं है क्योंकि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' रिलीज हो चुकी है। यह दर्शकों की अब पहली पसंद बन गई है। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 26 करोड़ के आसपास सिमट जाएगा। 
 
कमांडो 2 के सामने प्रदर्शित हुई हॉलीवुड मूवी 'लोगान' ने पहले सप्ताह में 26.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें
पार्टी में नजर आए मलाइका और सलमान (फोटो)