मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela international music video versace baby is out
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 मई 2021 (12:44 IST)

Urvashi Rautela का पहला इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो 'Versace Baby' रिलीज, इजिप्ट के सुपरस्टार संग आईं नजर

Urvashi Rautela का पहला इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो 'Versace Baby' रिलीज, इजिप्ट के सुपरस्टार संग आईं नजर - urvashi rautela international music video versace baby is out
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला इन दिनों अपने म्यूजिक एल्बम को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उर्वशी के पहले इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो 'वर्साचे बेबी', जिसने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। उर्वशी के नए म्यूजिक वीडियो पर भी फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 
इस म्यूजिक वीडियो में उर्वशी इजिप्ट के सुपरस्टार मोहमद रामादान के साथ नजर आ रही हैं। उर्वशी ने कुछ दिन पहले ही अपने फैंस को बताया था कि वह उन्हें ईद के मौके पर अपने इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो का तोहफा देंगी। अब उन्होंने यह जानकारी दी है कि उनका गाना रिलीज हो गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
 
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ईद के खास मौके पर 'वर्साचे बेबी' रिलीज हो गया है।' वीडियो में उर्वशी इजिप्ट के जाने-माने सिंगर और एक्टर मोहमद रामादान के साथ रोमांस करती दिख रही हैं। 
 
गाने की रिलीज से पहले उर्वशी ने कहा था, मैं आपके सामने यह गाना पेश करने के लिए उतावली हो रही हूं। मैं एक भारतीय हूं और मेरा मानना है कि मैं जो भी प्रोजेक्ट करूं, उसमें भारतीय संस्कृति की बानगी जरूर देखने को मिले। वर्साचे बेबी.. में भी आप बॉलीवुड की कई झलकियां देख पाएंगे। यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरे माता-पिता और दोस्त सभी इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
 
उर्वशी ने कहा, इस तरह के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना एक भारतीय के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। 'वर्साचे बेबी' एक म्यूजिक एल्बम है। वर्साचे को दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा ब्रांड माना जाता है और इस ब्रांड ने ही इस गाने को बैकअप दिया है।
 
बता दें कि पिछले महीने उर्वशी का म्यूजिक वीडियो 'डूब गए' रिलीज हुआ था, जिसमें वह गायक गुरु रंधावा के साथ नजर आई थीं। रिलीज होते ही उनका यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हो गया था। 
 
ये भी पढ़ें
Aditya Chopra ने उठाया सराहनीय कदम, 'YRF 50' के जश्न का पूरा बजट कोविड राहत में किया तब्दील