शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela debut in south film industry
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (15:21 IST)

साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं उर्वशी रौटेला, इस फिल्म में आएंगी नजर

साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं उर्वशी रौटेला, इस फिल्म में आएंगी नजर - urvashi rautela debut in south film industry
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। वह इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने टैलेंट का परचम लहराती रहती हैं। उर्वशी अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से हर दिन सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद अब उर्वशी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं।

 
उर्वशी रौटेला फिल्म 'द लीजेंड' से तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उर्वशी, अभिनेता सरवाना के साथ नजर आएंगी। उन्होंने फिल्म ‘द लीजेंड’ से अपना पहला लुक शेयर किया है। उर्वशी ने इस फिल्म से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 
 
इस फिल्म में उर्वशी का किरदार आईआईटीयन के छात्र के रूप में दर्शाया गया है। बताया जारहा है कि उर्वशी रौटेला इस मेगा बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। उर्वशी तीसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो फिल्म के लिए इतना चार्ज कर रही हैं।
 
उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। उर्वशी रौतेला ने जियो स्टूडियो और टीसीरीज के साथ तीन-फिल्मों का अनुबंध भी किया है।
ये भी पढ़ें
राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम की करोड़ों की प्रॉपर्टी!