रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. उर्फी जावेद ने कपड़े के नाम पर सिर्फ फोटो चिपकाए, देख कर आप कहेंग उफ्फ
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (17:55 IST)

उर्फी जावेद ने कपड़े के नाम पर सिर्फ फोटो चिपकाए, देख कर आप कहेंगे उफ्फ

Urfi Javed looks hot in these photos and video | उर्फी जावेद ने कपड़े के नाम पर सिर्फ फोटो चिपकाए, देख कर आप कहेंग उफ्फ
जिस तरह से रणवीर सिंह अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं कुछ इसी तरह का काम उर्फी जावेद करती हैं। फर्क यह है कि उर्फी तो बोल्डनेस की हद पार कर जाती हैं और कई बार ऐसी ड्रेसेस पहन लेती हैं कि लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं कि ऐसी ड्रेसेस भी  भी होती हैं? 
ताजा मामला लीजिए। उर्फी ने ड्रेस के नाम पर शरीर पर सिर्फ फोटो चिपका लिए वो भी खुद के। ऊपर से कैप्शन दे मारा- कैप्शन दिस। लोगों से राय मांगी तो वे भी देने में पीछे नहीं हटे। एक ने तो लिख डाला- बस इसकी ही कमी रह गई थी। कौन है ये लोग, कहां से आते हैं। 
 
वैसे पसंद करने वाले भी कम नहीं हैं। देखते ही देखते 90 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल गए हैं। शायद इसीलिए तो उर्फी जावेद प्रेरित होकर विचित्र ड्रेसेस में नजर आती हैं। 
ये भी पढ़ें
चटपटा है चुटकुला : 10वीं की मोहब्बत