रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed clarified that dubai police did arrive on the shooting sets
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (11:38 IST)

रिवलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी जावेद को दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

रिवलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी जावेद को दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई | urfi javed clarified that dubai police did arrive on the shooting sets
अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों दुबई ट्रिप पर हैं। बीते दिनों दुबई में उर्फी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा। इसके बाद खबर आई कि दुबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस पहनकर घूमने की वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। 

 
अब उर्फी जावेद ने इन खबरों की सच्चाई बताई है। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि वह जिस लोकेशन पर शूट कर रहे थे वह पुलिस आई थी, लेकिन इसका कारण उनके रिवीलिंग कपड़े पहनना नहीं था। 
 
उर्फी जावेद ने कहा, समस्या लोकेशन को लेकर थी, जहां शूटिंग चल रही थी। पुलिस शूटिंग को रोकने के लिए पहुंची थी। क्योंकि केवल एक निश्चित समय था जब टीम सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग कर सकती थी। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए पुलिस आई।
 
बता दें कि उर्फी जावेद को अतरंगी फैशन सेंस और आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के कारण ही पूरी दुनिया में पहचान मिली है। उर्फी को अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पडता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की 'पठान' का नया गाना 'झूमे जो पठान' हुआ‍ रिलीज, झूमने पर कर देगा मजबूर