गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed angry on paparazzi they commented on her dress
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (12:11 IST)

उर्फी जावेद के कपड़ों पर पैपराजी ने किया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- पहले जाकर अपनी गर्लफ्रेंड...

उर्फी जावेद के कपड़ों पर पैपराजी ने किया कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- पहले जाकर अपनी गर्लफ्रेंड... | urfi javed angry on paparazzi they commented on her dress
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का बिंदास अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है वहीं कई बार वह अपने लुक्स को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं। हाल ही में उर्फी एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं। इस दौरान उर्फी ने बेहद ही बोल्ड बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थीं।

 
इस दौरान उर्फी जावेद के लुक पर पैपराजी में मौजूद एक शख्स ने भद्दा कमेंट कर दिया। इसके बाद वह बेहद खफा हो गईं और उन्होंने पैपराजी को ही लताड़ लगा दी। उन्होंने पैपराजी को कहा मैं आपकी इज्जत करती हूं तो आप बदले में ये बोल रहे हैं। उर्फी जावेद का गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में उर्फी जावेद कह रही हैं, दोस्तों, मैं यहां इसके लिए नहीं आ रही हूं। प्लीज तुम्हें अगर मेरे कपड़ों पर कॉमेंट करना है न तो पहले जाकर अपनी मां और गर्लफ्रेंड के घर जाकर करो। मेरे कपड़ों पर कोई कॉमेंट नहीं करेगा आज के बाद। एक भी अगर आज के बाद किसी के भी मुंह से आया तो मैं उसे नहीं लूंगी।
 
वह कहती हैं, मैं आप लोगों को इतनी इज्जत देती हूं और मुझे आप लोग यह दे रहे हो। जब मैं झलक दिखला जा पर आई थी तो तुम में से एक बंदा कॉमेंट कर रहा है कि आज तो ढंके कपड़े पहनकर आई है।
 
ये भी पढ़ें
एक्टर लिलिपुट ने उभरते हुए कलाकारों को सिखाई अभिनय की बारीकियां