मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. UP Man Beaten By A Mob For Narrating The Story Of Gadar 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (11:35 IST)

'गदर 2' की कहानी सुनाने पर मचा बवाल, युवक की हो गई पिटाई

'गदर 2' की कहानी सुनाने पर मचा बवाल, युवक की हो गई पिटाई | UP Man Beaten By A Mob For Narrating The Story Of Gadar 2
Gadar 2 : देशभर में सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सालों बाद किसी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल को देखकर दर्शक सिनेमाघरों के अंदर जमकर जश्न भी मना रहे है।
 
वहीं अब 'गदर 2' को लेकर यूपी के गायिाबाद में बवाल मच गया है। दरअसल फिल्म की कहानी सुनाने पर दो पक्षों के बीच इतना विवाद हुआ ही बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद एक पक्ष ने आरोपी पक्ष के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। यह मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के मानिकापुर कौर गांव का है।
 
खबरों के अनुसार पीड़ित अमित गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 14 तारीख को फिल्म गदर 2 देख कर आया था। इसके बाद वह फिल्म की कहानी अपने साथियों को सुना रहा थश। इसी दौरान वहां से गुजरे तौफीक ने मेरी बात सुनी तो भड़क गया और गालियां देने लगा। 
 
जब अमित गुप्ता ने इसका विरोध किया तो वह अपने भाई को बुला लाया और उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़ित ने घटना की जानकारी मुसाझग थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'गदर 2' के टिकट को लेकर मचा गदर, सिनेमाघर के बाहर युवक का सिर फोड़ा