सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. TV Actress of popular show Bhabhiji Ghar Pe Hain Saumya Tandon Became mother of a baby boy
Written By

टीवी शो भाभी जी घर पर है कि सौम्या टंडन बनीं मां

टीवी शो भाभी जी घर पर है कि सौम्या टंडन बनीं मां - TV Actress of popular show Bhabhiji Ghar Pe Hain Saumya Tandon Became mother of a baby boy
लोकप्रिय टीवी शो भाभी जी घर पर है कि सौम्या टंडन मां बन गई हैं। उन्होंने 18 जनवरी को बेटे को जन्म दिया। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार सुर्खियों में थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ कई फोटो शेयर किए थे। सौम्या ने प्रेगनेंसी के दौरान के योगा करते हुए वीडियो भी शेयर किया था।
 
सौम्या टंडन पिछले तीन सालों से भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में काम कर रही हैं। गोरी मेम यानी अनीता के किरदार को उन्होंने बेहद लोकप्रिय कर दिया और उनके कई फैंस हैं। 
 
सौम्या ने दिसंबर 2016 में बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी। प्रेग्नेंसी के दौराना देवेंद्र ने अपनी पत्नी सौम्या का बहुत ध्यान रखा था। मां बनने पर सौम्या के फैंस ने उन्हें बधाई दी है। 
ये भी पढ़ें
नटखट डॉली को जब बल्लू ने किया प्रपोज : मिला ठहाकेदार जवाब