गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box office Report of Movies Uri The Surgical Strike, Simmba and KGF
Written By

उरी, सिम्बा और केजीएफ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

उरी ने पहले सप्ताह में किया शानदार प्रदर्शन

उरी, सिम्बा और केजीएफ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - Box office Report of Movies Uri The Surgical Strike, Simmba and KGF
11 जनवरी को रिलीज हुई उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के ट्रेलर ने ही रिलीज के पहले हलचल मचा दी थी। इससे उम्मीद जागी थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है, लेकिन यह फिल्म इस कदर पसंद की जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। फिल्म ने पहले सप्ताह में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 2019 की यह पहली हिट बॉलीवुड को मिली है।


उरी ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 8.20 करोड़ रुपये, शनिवार 12.43 करोड़ रुपये, रविवार 15.10 करोड़ रुपये, सोमवार 10.51 करोड़ रुपये, मंगलवार 9.57 करोड़ रुपये, बुधवार 7.73 करोड़ रुपये और गुरुवार को 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में यह फिल्म 70.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 
 
उरी में कोई बड़ा सितारा नहीं है और इसके बावजूद फिल्म ने इतना अच्छा बिज़नेस किया है जो कि काबिल-ए-तारीफ है। उरी का पहले सप्ताह का कलेक्शन सोनू के टीटू की स्वीटी, राज़ी, स्त्री और बधाई हो जैसी हिट फिल्मों के पहले सप्ताह के कलेक्शन से ज्यादा है। फिल्म का सौ करोड़ क्लब में शामिल होना तय है। दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म अच्‍छा प्रदर्शन कर सकती है। 


 
सिम्बा का धमाल जारी 
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सिम्बा' ने तीन सप्ताह सफलता के साथ पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 2.60 करोड़ रुपये, शनिवार 4.51 करोड़, रविवार 5.30 करोड़, सोमवार 2.87 करोड़, मंगलवार 2.29 करोड़, बुधवार 1.31 करोड़ और गुरुवार को 1.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीसरे सप्ताह में उरी के कारण फिल्म के कलेक्शन थोड़े कम रहे हैं। 
 
तीन सप्ताह में यह फिल्म भारत से 232.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। पहले सप्ताह में सिम्बा ने 150.81 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 61.62 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 20.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह सुपरहिट हो चुकी है। विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन फिल्म ने किया है। 

 
केजीएफ को भी मिल रहे हैं दर्शक 
डब फिल्म केजीएफ चैप्टर वन को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म ने पहले सप्ताह में 21.45 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 11.50 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 7.44 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 3.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार सप्ताह में यह फिल्म 43.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। दक्षिण भारतीय हिंदी डब फिल्मों की बात की जाए तो यह कलेक्शन के हिसाब से चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर बाहुबली 2, दूसरे नंबर पर 2.0 और तीसरे नंबर पर बाहुबली है। 
ये भी पढ़ें
गली बॉय के निर्माता दर्शकों को देंगे एक खास सरप्राइज!