गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. TV Actress Chethana Raj died due to weight loss surgery
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मई 2022 (15:13 IST)

एक्ट्रेस ने वजन कम कराने के लिए लिया सर्जरी का सहारा, 21 की उम्र में हो गई मौत

एक्ट्रेस ने वजन कम कराने के लिए लिया सर्जरी का सहारा, 21 की उम्र में हो गई मौत | TV Actress Chethana Raj died due to weight loss surgery
कलाकार अपने वजन को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग रहने लगे हैं और इसके लिए सर्जरी का या कठोर डाइट का भी सहारा लेते हैं। कई बार बात बिगड़ जाती है। अतीत में भी कुछ कलाकार इस कारण मौ‍त का शिकार हुए हैं और ताजा मामला फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का है जिनका बेंगलुरु के एक अस्पताल में 21 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने वजन कम कराने के लिए सर्जरी (fat-free plastic surgery) करवाई थी। सर्जरी में हुई गलती के कारण दूसरे दिन ही उन्हें फेफड़ों में परेशानी हुई और मौत हो गई। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार चेतना ने बिना अपने माता-पिता को बताए वजन कम कराने की सर्जरी हेतु एक अस्पताल में भर्ती हो गईं। सर्जरी के बाद परेशानी होने लगी। उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा। हालत जब चिंताजनक हो गई तो उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। जब दूसरे अस्पताल में चेतना को ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
चेतना ने कुछ टीवी शोज के जरिये पहचान बनाई थी। उन्हें कहा गया कि वे मोटी दिख रही हैं तो वजन कम करने के लिए चेतना ने सर्जरी का सहारा लिया था। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी के बेडरूम में अपने पति के साथ बिस्तर पर निकले आंसू