बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tusshar kapoor says i do not want laksshya to watch my films
Written By

इस वजह से बेटे को अपनी फिल्में नहीं दिखाना चाहते हैं तुषार कपूर

इस वजह से बेटे को अपनी फिल्में नहीं दिखाना चाहते हैं तुषार कपूर - tusshar kapoor says i do not want laksshya to watch my films
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने अपना फिल्मी करियर साल 2000 में 'मुझे कुछ कहना है' से शुरू किया था। हाल ही में तुषार कपूर ने एकता कपूर की वेब सीरीज बू सबकी फटेगी से डिजिटल डेब्यू किया है। इस हॉरर कॉमेडी सीरीज को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।


इन दिनों तुषार काम के अलावा अपने बेटे लक्ष्य के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। तुषार कपूर का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा लक्ष्य उनकी फिल्मों को देखे। इस बात के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई।
 
तुषार ने कहा, मैं पिता बन चुका हूं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि जब भी उसे मेरी जरूरत हो मैं वहीं पर मौजूद रहूं। कई बार देखा गया है कि तुषार बेटे को फिल्म सेट पर ही लेकर पहुंच जाते हैं। तुषार का कहना है कि वह बेटे को अपने प्रोफेशन के बारे में बताने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।
 
तुषार ने कहा, मैंने उसे बॉलीवुड से दूर रखा है। मैं नहीं चाहता हूं कि वह मेरी फिल्मों देखे कम से कम अभी के लिए। मेरी मां ने उसे सिम्बा फिल्म का आंख मारे सॉन्ग दिखाया जिसमें मैंने अभिनय किया था। इस पर उसने कहा, 'ये तो आंख मारे के पापा हैं।' मैं चाहता हूं कि वह बच्चों वाली चीजें जैसे कार्टून और फिल्में देखे।
 
तुषार कपूर ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा कि 'लोगों को लगता है कि पिता बनने के बाद मैं कम काम करता हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं हर तरह की फिल्में करने के लिए हाजिर हूं।'
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ के बारे में 10 रोचक जानकारियां