मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan tiger shroff Action film war teaser out watch video
Written By

रिलीज होते ही छाया रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'वॉर' का टीजर

Hrithik Roshan
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जल्द ही यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस‍ फिल्म का नाम पहले फाइटर्स बताया जा रहा था। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के नाम की घोषणा की थी। रितिक और टाइगर की इस फिल्म का नाम है 'वॉर'।


अब इस इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर में रितिक और टाइगर दोनों ही एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर की झलक की देखने को मिली है। वॉर के टीजर में बिकिनी पहने हुए वाणी कपूर बेहद हॉट लग रही हैं।
 
टीजर देखकर लग रहा है कि टाइगर और रितिक एक-दूसरे की जान के दुश्मन हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है। इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वॉर इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। 
 
बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स की इस एक्शन फिल्म के लिए रितिक रोशन 48 करोड़ फीस ले रहे हैं और उन्हें ये फीस खुशी-खुशी दी जा रही है। प्रोड्यूसर्स का मानना है कि इससे दोगुनी कीमत तो रितिक के नाम पर फिल्म के सैटेलाइट राइट्स से निकल आएगी।
 
फिल्म एक एक्शन डांस ड्रामा है जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए केवल रितिक और टाइगर ही नहीं बल्कि वाणी कपूर को भी एक्शन सीक्वंस के लिए तैयार किया जा रहा है। फिल्म के सारे एक्शन सीक्वंस इंटरनेशनल कोरियोग्राफर्स डिज़ाइन कर रहे हैं और इसे बड़े स्तर पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं, डांस भी होने वाला है।