शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. golmaal 13 years director rohit shetty got emotional says it changed my life forever
Written By

गोलमाल के 13 साल पूरे होने पर रोहित शेट्टी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Rohit Shetty
निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोलमाल' 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित भावुक होते नजर आए।


रोहित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके लिखा, 'तकदीर उन्हें प्यार करती है जो बेखौफ होते हैं... ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कीजिए और अपने दिल की सुनिए... गोलमाल को 13 साल हो गए हैं। एक फिल्म जिसने मेरी किस्मत बदल दी... हमेशा के लिए।'
 
रोहित ने एक वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म गोलमाल का ऑडियो कैसेट नजर आ रहा है। इसके बाद कैमरा पैन होता है और रोहित के दफ्तर का एंट्रेंस नजर आता है। इसके बाद कैमरा रोहित की सभी फिल्मों के पोस्टर दिखाता है और रोहित कैमरा के सामने से होकर गुजरते हैं। 
 
रोहित इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 और सिम्मा रिलीज हो चुकी हैं और अब अक्षय कुमार फिल्म फिल्म सूर्यवंशी में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम जल्द लेकर आ रहा है Inside Edge-2 सहित ये 5 ऑरिजिनल वेब सीरीज... देखिए First Look...