गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff watch baaghi 3 at mumbai multiplex with sister krishna shroff and fans
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (15:58 IST)

टाइगर श्रॉफ ने अपनी बहन कृष्णा और फैंस के साथ मिलकर देखी 'बागी 3'

टाइगर श्रॉफ ने अपनी बहन कृष्णा और फैंस के साथ मिलकर देखी 'बागी 3' - tiger shroff watch baaghi 3 at mumbai multiplex with sister krishna shroff and fans
बागी फेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'बागी 3' सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों से अपार प्रेम और प्रशंसा मिल रही है क्योंकि टीम ने फिल्म में अपना 1000 प्रतिशत योगदान दिया है।

 
इस हफ्ते की शुरुआत में, टाइगर श्रॉफ ने अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ गेयटी गैलेक्सी थियेटर का दौरा किया था जहां प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त थी।
टाइगर ने इस बार चीजों को अलग तरह से करते हुए, अपने प्रशंसकों के साथ सबसे आगे की सीट पर बैठकर फिल्म 'बागी 3' का आनंद लिया क्योंकि थियेटर हाउसफुल था और उन सभी असली इमोशन्स का भी अनुभव किया जो प्रशंसकों के मन में अभिनेता के लिए थे।

फिल्म खत्म होने के बाद, टाइगर फिल्म को मिल रहे प्यार से बेहद खुश थे। टाइगर को अपने बीच देखकर, फैंस ने दिल खोलकर उन पर अपने प्यार की बरसात की और इस अवसर पर, टाइगर ने भी प्रशंसकों के अपार प्रेम का अनुभव किया।
 

सबसे कम उम्र के एक्शन सुपरस्टार अपने प्रशंसकों के जमावड़े से घिरे हुए थे जो 'बागी 3' में टाइगर के अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए तालियों और सिटी के साथ उनकी सरहाना करते हुए नज़र आए जिसमें टाइगर ने कम वीएफएक्स या उसका उपयोग न करते हुए स्वयं एक्शन को अंजाम दिया है।
 
बागी 3 अपनी रिलीज़ के पहले दिन 17 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ 2020 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बागी 3 सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक धूम मचा रही है और टाइगर-साजिद की जोड़ी अब हीरोपंती 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है जिसे 16 जुलाई 2021 में रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
होली की हंसी ठिठोली : रंगीन बातों से ही होली मनाएंगे