गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anubhav sinha turns abusive over thappad box office report apologises
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (14:18 IST)

थप्पड़ को फ्लॉप कहने वालों को अनुभव सिन्हा ने दी गालियां, बाद में मांगी माफी

थप्पड़ को फ्लॉप कहने वालों को अनुभव सिन्हा ने दी गालियां, बाद में मांगी माफी - anubhav sinha turns abusive over thappad box office report apologises
अनुभव सिन्हा निर्देशित तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लेकिन टिकट खिड़की पर फिल्म के कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख लोग इसे फ्लॉप बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कोई इस फिल्म को सपोर्ट कर रहा है तो किसी ने इस फिल्म को फ्लॉप तक बोल डाला।

हाल ही में फिल्म पर नेगेटिव कमेंट्स और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर चल रही बहस को लेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया था। अनुभव ने कुछ ट्वीट कर अपनी नाराजगी को जाहिर किया। लेकिन अब अपने ट्वीट में अपशब्दों का प्रयोग करने पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। 
 
अनुभव ने लिखा था, 'आपकी जानकारी के लिए ये बता दूं कि मैं अपने पैसों से अपनी फिल्में बनाता हूं। या फिर अपने दोस्तों के पैसों से, और वो मेरे साथ काम करने से रुक नहीं सकत। मैं लोगों के प्यार के लिए फिल्में बनाता हूं। जिस तरह की जिंदगी मैं जीता हूं ऐसा तो वे सिर्फ सपने में ही सोच सकते हैं और यह मेरे लिए एक बाईप्रोडक्ट से बढ़कर और कुछ नहीं है। ओके??? इसलिए आप चुप हो जाएं और अपने पॉलिटिकल एजेंडाज कहीं और जाकर निकालें।'
सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद अनुभव सिन्हा को तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुभव की आलोचना की। एक महिला ने अनुभव सिन्हा को लिखा है कि आप एक फिल्ममेकर है लेकिन आपको इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
 
अनूभव ने इसके बाद एक ट्वीट कर अपनी भाषा के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा- 'मेरी भाषा के लिए माफी मांगता हूं। ये उन 150 लोगों के प्यार की वजह से है जिन्होंने थप्पड़ बनाई, जिस फिल्म को अभी बेइज्जत किया जा रहा है इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। सभी महिलाओं और बड़ों और छोटों से माफी मांगता हूं। सॉरी।'
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार बोले- मैं किसी धर्म में यकीन नहीं करता