• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff shraddha kapoor recreate rain song cham cham song baaghi 3
Written By

बागी 3 में भी श्रद्धा कपूर के साथ बारिश में ठुमके लगाएंगे टाइगर श्रॉफ

बागी 3 में हिट गाने छम छम को रिक्रिएट किया जाएगा

Baaghi 3
श्रद्धा कपूर इस समय इडस्ट्री की टॉप हिरोइनों में से एक हैं। श्रद्धा के पास इस समय कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक फिल्म है हिट सीरिज बागी की तीसरी फिल्म बागी 3। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एक बार फिर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं। मेकर्स इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए वह इसमें बागी के ही एक हिट गाने 'छम छम' को नए वर्जन में पेश करने वाले है।
 
जानकारी के मुताबिक फिल्म बागी 3 में एक बार फिर से रेन सॉन्ग छम छम को दोहराया जाएगा जिसमें श्रद्धा और टाइगर ठुमके लगाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में ये दोनों स्टार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने इस गाने को रिक्रिएट करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह बागी फ़्रैंचाइजी की पहली फिल्म का एक अहम गाना था और काफी लोकप्रिय भी हुआ था।
 
फिल्म बागी 3 की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। हाल ही में फिल्म 'बागी 3' का पहला लुक जारी किया गया था, जिसको देखकर माना जा रहा है कि इस बार फिल्म के जरिए टाइगर अपने फैंस को एक्शन का जबरदस्त डोज देने वाले हैं।
 
टाइगर ने इस फिल्म में शूट किया जा रहा अपना एक्शन सीन इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। वही श्रद्धा कपूर इस फिल्म के लिए मई के अंत में शूटिंग करेंगी। फिलहाल वह फिल्म साहो और स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें
कलंक से आलिया भट्ट का लुक आया सामने, दुल्हन के जोड़े में दिखा खूबसूरत अंदाज