• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. on shraddha kapoor bithday new teasor of saaho relase
Written By

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'शेड्स ऑफ साहो' का दूसरा टीजर

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के मौके पर साहो के निर्माताओं ने शेड्स ऑफ साहो का नया टीजर रिलीज कर दिया है

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'शेड्स ऑफ साहो' का दूसरा टीजर - on shraddha kapoor bithday new teasor of saaho relase
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के 32वें जन्मदिन के मौके पर साहो का दूसरा टीजर रिलीज हुआ। 1.2 मिनट के इस वीडियो में सबसे आकर्षक एक्शन सीक्वेंस की झलक देखने मिल रही हैं जो चारो ओर गोलीबारी साथ शुरू होता हैं।
 
इस वीडियो में श्रद्धा कपूर का एक्शन पैक अवतार पेश किया गया है और पैन-इंडिया के सुपरस्टार प्रभास सुपर-स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रहे है। शेड्स ऑफ साहो के दूसरे अध्याय के जरिए निर्माताओ ने फिल्म में नजर आने वाले दमदार एक्शन की झलक शेयर की है जहां साहो की टीम ने इंडस्ट्री के सबसे महंगे और बहु-करोड़ एक्शन दृश्यों में से एक को अंजाम दिया है।
 
इससे पहले 23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन के मौके पर शेड्स ऑफ साहो का पहला भी एक टीजर रिलीज हुआ था। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। 
 
गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत साहो सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है। रिपोर्ट के मुताबिक ये एक्शन एंटरटेनर फिल्म इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अब जाह्नवी कपूर के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव!