बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने तोड़ा अजय देवगन की तान्हाजी का रिकॉर्ड
6 मार्च को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' की भले ही ओपनिंग उम्मीद से थोड़ी कम रही है, लेकिन 2020 की यह पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
बागी 3 ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि 2020 की किसी भी फिल्म का यह सबसे ज्यादा कलेक्शन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड अजय देवगन की 'तान्हाजी' के नाम था जिसने 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया था।
तीसरे नंबर पर लव आज कल (12.40 करोड़ रुपये), चौथे नंबर पर स्ट्रीट डांसर 3डी (10.26 करोड़ रुपये) और पांचवे नंबर पर शुभ मंगल ज्यादा सावधान (9.55 करोड़ रुपये) है।
अगर बागी सीरिज की बात की जाए तो पहले दिन के कलेक्शन के मामले में बागी 3, बागी 2 से पीछे रह गई है। बागी सीरिज के पहले दिन के कलेक्शन इस प्रकार हैं:
बागी 3 (2020) : 17.50 करोड़ रुपये
बागी 2 (2018) : 25.10 करोड़ रुपये
बागी (2016) : 11.94 करोड़ रुपये
टाइगर श्रॉफ की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो उनकी टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं:
1) वॉर (2019) : 53.55 करोड़ रुपये
2) बागी 2 (2018) : 25.10 करोड़ रुपये
3) बागी 3 (2020) : 17.50 करोड़ रुपये
4) स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019) : 12.06 करोड़ रुपये
5) बागी (2016) : 11.94 करोड़ रुपये
बागी 3 को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है। फिल्म क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया भी मिश्रित है। वीकेंड के बाद पता चलेगा कि फिल्म कितनी दूर जाती है।