गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Baaghi 2, Student Of The Year 2, SOTY 2
Written By

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 : टीन-एज हाई स्कूल रोमांस

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 : टीन-एज हाई स्कूल रोमांस - Tiger Shroff, Baaghi 2, Student Of The Year 2, SOTY 2
फिलहाल तो टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बागी 2 के प्रमोशन में लगे हैं। यह जबर्दस्त एक्शन वाली फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। उनकी फिल्म रिलीज़ होते ही टाइगर अगले प्रोजेक्ट में लग जाएंगे। टाइगर पहले से ही करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' साइन कर चुके हैं और इसके लिए भी वे काफी एक्साइटेड हैं। टाइगर तैयारी में लग गए हैं और खबरों के मुताबिक वे इसके लिए देहरादून जाएंगे। 
 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर सफल फिल्म रही थी। हालांकि इस फिल्म में सभी नए कलाकार थे और इसे करण जौहर ने निर्देशित किया था। अब इसके अगले भाग 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ​​निर्देशित करेंगे और इसकी कास्ट भी टाइगर के अलावा नई ही होगी। यह टीन-एज हाई स्कूल रोमांस फिल्म होगी। 
 
टाइगर ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। टाइगर ने खुद को बागी 2 के लिए बहुत ज़्यादा तैयार किया था। साथ ही उनकी बॉडी और मसल्स बागी 2 के हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए परफेक्ट थी। अब सॉटी 2 एक हाई स्कूल फिल्म होगी इसलिए टाइगर को अपनी बॉडी सिंपल और बैलेंस्ड रखनी होगी। इसलिए अब वे उनके लुक को ध्यान में रखते हुए बॉडी मेंटेन कर रहे हैं। 
 
इसके अलावा खबर है कि फिल्म के पहले शेड्युल की शूटिंग देहरादून में होगी। और यह भी पता चला है कि मार्च में फिल्म रिलीज़ होते ही वे अप्रैल से सॉटी की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म में टाइगर के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को लीड रोल के लिए चुना गया है। 
ये भी पढ़ें
दो धमाकेदार सीक्वल को लेकर अक्षय और अजय आमने-सामने