बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Farhan Akhtar deleted facebook account
Written By

फरहान अख्तर ने अपना फेसबुक अकाउंट किया डिलीट

फरहान अख्तर
खबर ताज़ा है कि सबसे फेमस सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक से करीब 50 मिलियन से अधिक यूज़र्स का डाटा लीक हो गया है। हालांकि कंपनी के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने इसको लेकर माफी मांगी है और आगे की कार्रवाई के लिए समय भी मांगा है, लेकिन दुनियाभर में इसे लेकर बवाल मचा हुआ है और कई लोगों ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिए हैं।  
 
इस लिस्ट में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सेलीब्रिटीज़ भी शामिल हैं। जिम कैरी के बाद फरहान अख्तर ने भी फेसबुक से खुद को बाहर कर लिया है। हाल ही में एक्टर-सिंगर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा गुड मॉर्निंग, आप सभी को बता दूं कि मैंने फेसबुक से अपना पर्सनल अकाउंट डिलीट कर दिया है। हालांकि फरहान अख्तर लाइव पेज अब भी एक्टिव है। 
 
 
कई लोग इस हादसे के बाद फेसबुक से अपना नाता तोड़ रहे हैं। #DeleteFacebook के इस आंदोलन में फरहान अख्तर भी शामिल हो गए। हालांकि उन्होंने इसका कारण नहीं बताया है। उनका यह डिसीज़न कुछ हद तक सही भी है। दरअसल ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक से करीब 50 मिलियन लोगों से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया था।