• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan zero movie climax on mars
Written By

पृथ्वी पर शूट नही होगा शाहरुख खान की 'ज़ीरो' का क्लाइमैक्स

शाहरुख खान
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ज़ीरो' दिसंबर में रिलीज़ होगी लेकिन दर्शकों को फिल्म की एक्साइटमेंट अभी से हैं। फिल्म की स्टोरी, शाहरुख का बौना रुप, शाहरुख-कैटरीना-अनुष्का की तिकड़ी, साइंस फिक्शनल इस फिल्म में सभी कुछ अलग होगा। ऐसे में अगर फिल्म का क्लाइमैक्स भी पता चल जाए तो क्या बात है। है ना? 
 
जी हां, शाहरुख खान की ज़ीरो फिल्म के क्लाइमैक्स की थोड़ी खबर हमें मिल गई है। फिल्म का क्लाइमैक्स मार्स प्लैनेट (मंगल ग्रह) पर होगा। जी नहीं, वहां शूटिंग नहीं होगी, लेकिन सेट को ग्रह की तरह ही बनाया जाएगा और वहीं क्लाइमैक्स फिल्माया जाएगा। 
 
ज़ीरो साइंस फिक्शनल है, इसलिए मेकर्स इसका एक बेहतरीन क्लाइमैक्स चाहते हैं। इसके लिए वे मार्स प्लैनेट का सेट बनाएंगे और उसकी शूटिंग करेंगे। 
 
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में खत्म हो जाएगी। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे का 'जिंदगी बरबाद हो गया'