1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Thug, Hrithik Roshan, Aamir Khan, Amitabh Bachchan
Written By

'ठग' में रितिक की जगह लेंगे आमिर!

ठग
'ठग' फिल्म को बनाने की प्लानिंग जब से शुरू हुई है तब से कुछ न कुछ गड़बड़ियां चल रही हैं। इस फिल्म को 'धूम 3' बनाने वाले विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन और रितिक रोशन को चुन लिया गया। स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई। जब सामने आई तो कुछ बदलाव किए गए। लंबे इंतजार के बाद भी जब स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हो पाई तो अमिताभ बच्चन फिल्म से अलग हो गए क्योंकि उन्हें दूसरी फिल्मों की शूटिंग आरंभ करना है। 
 
खबर है कि फिल्म से रितिक ने भी हटने का मन बना लिया है। रितिक अब तेजी से काम करना चाहते हैं और इसलिए वे 'ठग' शुरू होने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। सूत्रों का कहना है कि रितिक की जगह आमिर खान को लिया जा सकता है। आमिर को फिल्म का विषय रोचक लगा है। वे विजय कृष्ण आचार्य के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
कहीं नहीं जा रही हूं... बॉलीवुड में ही हूं...