रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. This is how much Jr NTR paid for special number plate for his Lamborghini
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (16:38 IST)

Junior NTR ने Lamborghini के Special Number के लिए चुकाए 17 लाख रुपए

Junior NTR ने Lamborghini के Special Number के लिए चुकाए 17 लाख रुपए - This is how much Jr NTR paid for special number plate for his Lamborghini
दक्षिण फिल्मों के सुपर स्टार Junior NTR पिछले कुछ समय से अपनी बेहद लग्जरी लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल कार को लेकर चर्चाओं में हैं।
 
Junior NTR पिछले कुछ समय से अपनी बेहद लग्जरी लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल कार को लेकर चर्चाओं में हैं। वे यह कार लेने वाले पहले भारतीय बने हैं। खबरें हैं ‍कि उन्होंने अपनी इस महंगी कार के स्पेशल नंबर के लिए भी बहुत बड़ी रकम चुकाई है।
 
ये लैम्‍बोर्गिनी की उर्स और उर्स पीक का प्रीमियम वर्जन है। कार की एक्स शो रूम की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए तक है। जूनियर एनटीआर इन दिनों RRR शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता राम चरन भी काम कर रहे हैं। पिछले दिनों वे अपनी इस कार को फिल्म के सेट पर भी लेकर पहुंचे थे। 
 
सुपर स्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है। इसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए एक्स्ट्रा दिए हैं। यह उनका लकी नंबर हैं, तभी तो इसको हासिल करने के लिए भी उन्होंने इतना पैसा चुकाया है, जिसमें एक नई कार खरीदी जा सकती है। उनकी नई कार का नंबर है TS 09 FS 9999। लैम्‍बोर्गिनी ने कुछ समय पहले ही अपने उर्स कैप्‍सूल को प्रीमियर सेग्‍मेंट में लॉन्‍च किया है। 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस ओटीटी' जीतने के बाद क्या दिव्या अग्रवाल बनेंगी 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब