• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jr ntr shares first look of komaram bheem in rrr movie on his birthday
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (14:25 IST)

Jr NTR के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, RRR से कोमाराम भीम का लुक किया रिलीज

Jr NTR के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, RRR से कोमाराम भीम का लुक किया रिलीज - jr ntr shares first look of komaram bheem in rrr movie on his birthday
साउथ सुपरस्‍टार जूनियर एनटीआर 20 मई को 38 साल के हो गए हैं। जन्‍मदिन के खास मौके पर जूनियर एनटीआर और फिल्‍म आरआरआर के निर्माताओं ने फैंस को तोहफा दिया है। आरआरआर से उनके किरदार 'कोमराम भीम' का पहला लुक शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 
इस पोस्टर में जूनियर एनटीआर काले कुर्ते और सफेद धोती पहने और कमर में लाल कपड़ा बांधे दिख रहे हैं। पोस्टर में वह माथे पर लाल टीका लगाए और हाथ में भाला ताने खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। कोमाराम भीम के रूप में एनटीआर जूनियर प्रभावशाली लग रहे हैं। 
 
कोमराम भीम का लुक शेयर करते हुए एसएस राजामौली ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे भीम का दिल सोने का है, लेकिन जब वह विद्रोह करता है, तो वह मजबूत और साहसी होता है।'
 
एनटीआर ने भी पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, वह दिल से विद्रोही है। इस इंटेंस किरदार को निभाने में बहुत अच्छा लगा और मैं आप सभी के साथ अपने सबसे चैलेंज को इंट्रोड्यूस करने जा रहा हूं।
 
आरआरआर एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों की दिलचस्पी को बढ़ाने में कामयाब रही है। यह फिल्म एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है जिसमें एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, समुथिरकानी और एलीसन डूडी सहित भारतीय सिनेमा के अन्य लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं। 
 
इस फिल्म में ब्लॉकबस्टर हिट बनने के सभी गुण है और अपने पोस्टर और झलक के साथ दर्शकों को जिज्ञासु करने में कामयाब रही है, बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म 13 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के उत्सव के अवसर पर दुनिया भर में रिलीज़ होगी। 
 
ये भी पढ़ें
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 प्रिव्यू: दो विपरीत लोगों के प्यार और दिल टूटने की कहानी