रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. television show namah spends 30 lakhs per episode only for special effects
Written By

टीवी सीरियल 'नम:' के हर एपिसोड में वीएफएक्स पर खर्च किए गए लगभग 30 लाख रुपए

टीवी सीरियल 'नम:' के हर एपिसोड में वीएफएक्स पर खर्च किए गए लगभग 30 लाख रुपए - television show namah spends 30 lakhs per episode only for special effects
स्‍टारप्‍लस एक और मायथोलॉजिकल शो लेकर हाजिर है लेकिन इस बार एक अनूठे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ। पहली बार दर्शकों को 'नम:' के साथ दो महान देवताओं- भगवान विष्‍णु और भगवान शिव के बीच की मित्रता की अनूठी कहानी देखने का मौका मिलेगा।


कई सारे शोज़ वीएफएक्‍स और आफ्टर इफेक्‍ट्स पर काफी सारा पैसा खर्च करते हैं, खासतौर से मायथोलॉजिकल शोज़ पर। ऐसा सुनने में आया है कि 'नम:' की टीम प्रति एपिसोड 30 लाख रुपए खर्च कर रही है। साथ ही इस शो के मेकर्स ने 20 वीएफएक्‍स एजेंसी को भी शामिल किया है और लाखों रुपए इस शो के स्‍पेशल इफेक्‍ट्स पर खर्च कर रहे हैं।
इन दोनों देवाताओं को दो बिलकुल अलग रूप में प्रस्‍तुत किया गया है। काफी सारे चटक रंग जैसे नांरगी, पीला का इस्‍तेमाल पर्दे पर भगवान विष्‍णु के रूप के लिए किया गया है और कूल कलर्स जैसे नीला, ग्रे भगवान शिव के लिए। 
 
दृश्‍यों को शानदार दर्शाने के लिए, इस शो के मेकर्स ने नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल एजेंसियों को भी इस शो में वीएफएक्‍स में मदद के लिए शामिल किया गया है।
 
इस तरह के शोज़ के लिए बारीक से बारीक चीजों का ध्‍यान रखा जाता है, कलर पेलेट्स, एनिमेशन के साथ-साथ काल्‍पनिक राज्‍य को तैयार करने इत्‍यादि। इस तरह के बेहतरीन शोज़ को बनाने के लिए काफी ज्‍यादा पैसे खर्च करने के साथ, हम केवल एक अद्भुत अनुभव की कल्‍पना कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
रेलवे स्टेशन पर स्कोप है : यह है चुटीला चुटकुला