मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanu Weds Manu Returns, Box Office, Kangna Ranaut
Written By

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का बॉक्स ऑफिस पर 31 वां दिन

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
पिछले एक महीने में कितनी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होकर उतर भी गईं, लेकिन 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' अभी भी टिकी हुई है। नई फिल्मों का सामना यह बखूबी कर रही है क्योंकि दर्शकों का प्यार फिल्म को लगातार मिल रहा है। चूंकि फिल्म के शो अब बेहद कम कर दिए गए हैं इसलिए कलेक्शन में भी कमी आई है, लेकिन इस दौर में किसी फिल्म का पांचवे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में टिके रहना बड़ी बात है। 
 
 
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर 31 वें दिन 68 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 31 दिनों का कुल कलेक्शन 146.56 करोड़ रुपये हो गया है। विदेश के आंकड़े भी जोड़ लिए जाए तो यह करीब 188 करोड़ रुपये होता है। 
 
 
कंगना रनौट के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ने पहले सप्ताह में 70.02 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 46.66 करोड़, तीसरे सप्ताह में 20.01 करोड़ और चौथे सप्ताह में 8.35 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। पांचवे वीकेंड में यह फिल्म 1.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।