फादर्स डे पर सलमान ने पोस्ट किया अनोखा फोटो
सलमान खान का हर काम निराला होता है। फादर्स डे पर उन्होंने एक फोटो ट्वीटर पर डाला है जिसमें खुद सलमान, पिता सलीम खान और भाई सोहेल खान नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि तीनों शर्टलेस हैं। वैसे भी सलमान को शर्टलेस होकर फोटो खिंचवाने में बड़ा मजा आता है। सलमान ने ट्वीट किया है- माय डैड स्ट्रांगेस्ट। सलीम खान (डुल्लु) उर्फ सलीम द ओरिजिनल बजरंगी भाईजान, हैप्पी फादर्स डे डैडी।