तमाशा की पार्टी में क्यों नहीं आईं कैटरीना कैफ?
तमाशा के रिलीज को हुए चार दिन नहीं हुए और सक्सेस पार्टी मना ली गई। खैर, इस पार्टी में ढेर सारे कलाकार मौजूद थे। दीपिका के जश्न में उनके खास दोस्त रणवीर सिंह आएं, लेकिन रणबीर की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ अपने बॉयफ्रेंड के जश्न में शामिल नहीं हुई और खुसपुसाहट चलती रही कि कैटरीना क्यों नहीं आई।
कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी में 'तमाशा' की हीरोइन दीपिका पादुकोण भी शामिल थीं और कैटरीना उनसे सामना नहीं करना चाहती थीं। गौरतलब है कि कैटरीना के वर्तमान बॉयफ्रेंड की दीपिका एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है इसलिए कैटरीना ने आमना-सामना होने की नौबत ही नहीं आने दी।
कैटरीना ग्रुप का कहना है कि कैटरीना शूटिंग में व्यस्त थीं इसलिए नहीं आ सकी। अब भला कौन इस पर विश्वास करेगा।\