सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia broke silence on her fifth largest diamond ring says not a diamond but a bottle opener
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (14:44 IST)

क्या तमन्ना भाटिया के पास है दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी हीरे की अंगूठी? एक्ट्रेस ने बताया सच

क्या तमन्ना भाटिया के पास है दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी हीरे की अंगूठी? एक्ट्रेस ने बताया सच | tamannaah bhatia broke silence on her fifth largest diamond ring says not a diamond but a bottle opener
tamannaah bhatia diamond ring: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर में वह एक चमचमाती हीरे की अंगूठी पहने पोज देती नजर आ रही थीं। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी हीरे की रिंग है, जो तमन्ना को राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने गिफ्ट की है।
 
अब तमन्ना भाटिया ने इस 'हीरे की अंगूठी का सच' बता दिया है। तमन्ना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी अंगूठी का सच बताया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही हीरे की अंगूठी पहने तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि जिसे हर कोई हीरा समझ रहा था, वह वास्तव में एक 'बोतल ओपनर' था। 
 
इस तस्वीर के साथ तमन्ना ने लिखा, 'ब्रेक तो नहीं करना चाहती, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कररहे थे। ना कि असली डायमंड रिंग के साथ।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग लिखा, #गर्ल्सलाइकटूक्लिकपिक्स
 
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह वर्तमान में अपनी आगामी तमिल फिल्म जेलर के चार्टबस्टर गीत कवाला में अपने सुपर हॉट मूव्स के लिए खूब प्रशंसा बटोर रही हैं। जेलर के अलावा उनके पास तेलुगु में भोला शंकर, मलयालम में बांद्रा और तमिल में अरनमनई 4 भी है। इसके अलावा तमन्ना के पास जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अली फजल के बाद ऋचा चड्ढा करने जा रही इंटरनेशनल फिल्म में डेब्यू, 'आइना' में आएंगी नजर