मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood will get a child without eyes from bihar treated
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (12:13 IST)

'अब अपनी आंखों से दुनिया देख', बिन आंखों के जन्मे बच्चे का इलाज करवाएंगे सोनू सूद

'अब अपनी आंखों से दुनिया देख', बिन आंखों के जन्मे बच्चे का इलाज करवाएंगे सोनू सूद | sonu sood will get a child without eyes from bihar treated
sonu sood will treat eyes of gulshan: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने नेक कामों से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है। चाहे इलाज हो, पढ़ाई हो या रोजगार सोनू हर तरह से लोगों की मदद करते रहते हैं। वहीं अब एक्टर एक बार फिर अपने नेक काम की वजह से चर्चा में आ गए हैं। सोनू सूद ने एक बिना आंखों के जन्में बच्चे का इलाज कराने का जिम्मा उठाया है।
 
बिहार के नवादा के इस बच्चे की जन्म के समय से ही आंखे नहीं है। गरीबी के कारण परिवार अपने बच्चे का इलाज नहीं करवा पाया। किसी ने गुलशन नाम के इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो सोनू सूद तक पहुंच गया। इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने गुलशन का इलाज करवाने का जिम्मा उठाया।
 
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चल बेटा गुलशन, इलाज का समय हो गया, अब अपनी आंखों से दुनिया देख।' सोनू सूद के इस नेक काम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
सोनू सूद गुलशन की आंखों का इलाज मुंबई में कराएंगे। सोनू सूद ने गुलशन के पिता राजेश चौहान और मां किरण देवी को बच्चे के साथ मुंबई आने का बुलावा भेज दिया है। इलाज के बाद सब कुछ ठीक रहा तो 11 माह का मासूम गुलशन अपनी आंखों से दुनिया को देख सकेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फैंस संग करीना कपूर का बर्ताव नारायण मूर्ति को नहीं आया पसंद, बोले- जब कोई स्नेह दिखाता है...