मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah shoot comes to a halt
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (14:53 IST)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग 2 कलाकारों के बीमार होने से रूकी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग 2 कलाकारों के बीमार होने से रूकी | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah shoot comes to a halt
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग 2 कलाकारों के बीमार होने की वजह से रूक गई है। ये कलाकर हैं मंदार चंदवाडकर जो आत्माराम भिड़े के रोल में नजर आते हैं, तो दूसरे कलाकार हैं राज अनादकट जो टप्पू के रोल में दिखाई देते हैं। 
 
मंदार ने सर्दी होने की शिकायत की। उनकी हालत को देखते हुए साथ में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते घर पर रहने और आराम करने का कहा है। मंदार के अनुसार उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था और फिर बहुत ज्यादा सर्दी हो गई। उनको लेकर ग‍णपति के कुछ शॉट्स की शूटिंग होना थी। 
 
दूसरी ओर राज भी शूटिंग पर नहीं पहुंचे। पता चला कि उनकी भी तबियत खराब हो गई। दो कलाकारों की तबियत खराब होने के कारण इस लोकप्रिय धारावाहिक की शूटिंग अब रोक दी गई है। 
 
टीम के एक सदस्य के अनुसार यह कदम सावधानी के लिए उठाया गया है। मेकर्स नहीं चाहते कि ज्यादा लोग बीमार हो। साथ ही गाइडलाइन का भी ध्यान रखना पड़ रहा है। 
ये भी पढ़ें
Science Teacher को राजू का धांसू जवाब : लोटपोट कर देगा चुटकुला