मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan, AU Bank Advertisement, customer refused FD
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (11:55 IST)

आमिर खान ने किया बैंक का विज्ञापन तो FD कराने से ग्राहक ने किया इंकार

आमिर खान
आमिर खान से एक व्यक्ति इतना नाराज है कि उसने उस बैंक में एफडी कराने से इंकार कर दिया जिसके विज्ञापन में आमिर खान नजर आते हैं। घटना मध्यप्रदेश के रतलाम शहर की है। 
 
बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी ने अपने कस्टमर को फोन लगा कर एफडी कराने के लिए आग्रह किया जिस पर वह कस्टमर भड़क उठा। उसने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश को अहिष्णु कहा, वह व्यक्ति उस बैंक का एड कर रहा है इसलिए वह एफडी नहीं कराएगा। उस व्यक्ति ने यहां तक कहा कि वह अपना खाता बंद करवाएगा और कारण यही बताएगा। 
 
उस ग्राहक ने कहा कि आप ऐसे व्यक्ति से विज्ञापन करा रहे हैं जिसके परिवार को, बीवी को हमारा देश असहिष्णु लगता है। उसे हमारी संस्कृति और सोच से तकलीफ है। 
 
खबर है कि ग्राहक की आपत्ति की जानकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है। एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, लेकिन बैंक की ओर से पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि आमिर खान द्वारा इस बैंक का विज्ञापन करने पर सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने बैंक को ट्रोल किया था। 
ये भी पढ़ें
रजत बेदी पर कार से राहगीर को टक्कर मारने का आरोप, मामला दर्ज