बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Taapsee Pannu's role in 'Baby' was actually the teaser of Naam Shabana!
Written By

बेबी में तापसी का रोल 'नाम शबाना' का था टीज़र

तापसी पन्नू
जिन्होंने बेबी देखी है उन्हें तापसी पन्नू द्वारा निभाया गया शबाना का किरदार याद होगा। तापसी का रोल छोटा जरूर था, लेकिन गहरा असर दर्शकों पर छोड़ता है। दर्शक इस किरदार के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि शबाना की क्या कहानी है। इसी किरदार को लेकर 'नाम शबाना' बनाई गई है जो 31 मार्च को रिलीज हो रही है। एक तरह से शबाना का 'बेबी' में रोल 'नाम शबाना' का टीज़र था। नाम शबाना है में रियल एक्शन देखने को मिलेगा जिसकी झलक ट्रेलर में मिलती है। 


 
बेबी में अजय सिंह राजपूत (अक्षय कुमार), शुक्ला जी (अनुपम खेर), जय सिंह राठौर (राणा दग्गुबाती), फिरोज खान (डैनी) जैसे कुछ उम्दा किरदार थे। ये किरदार नाम शबाना में नजर आएंगे। साथ ही मनोज बाजपेयी और पृथ्‍वीराज सुकुमारन के किरदार भी जोड़े गए हैं। 
 
गुलशन कुमार और केप ऑफ गुड फिल्म्स की प्रस्तुति तथा ए फ्राइड फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन की पेशकश 'नाम शबाना' का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ और उनके फैन क्लब