शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. swara bhasker says we owe sushant singh rajput family an apology
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2020 (12:38 IST)

इस वजह से स्वरा भास्कर ने मांगी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी

इस वजह से स्वरा भास्कर ने मांगी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी - swara bhasker says we owe sushant singh rajput family an apology
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत की मौत को एक प्लान्ड मर्डर बता दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे सितारों को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहते हुए उन्हें चापलूस कह डाला था।

 
जिसका दोनों अभिनेत्रियों ने बेबाकी से जवाब दिया, लेकिन अपनी इस बहस के बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगी है। दरअसल सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौट के साथ बहस के बीच तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया में बहुत बार सुशांत सिंह राजपूत के नाम का जिक्र किया था। जिसको स्वरा भास्कर ने निजी तौर पर गलत माना।
 
स्वरा ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगनी चाहिए जितनी बार उन्होंने एक्टर का नाम हमारी बहस में सुना होगा। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए। हमें विनम्र होना चाहिए।'
 
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर फैंस और कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर‍ रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत केस : संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा के बयानों में मिला अंतर