• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan plans a Game of Thrones like Series for his dream project Mahabharata
Written By

ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर पेश करेंगे आमिर खान!

ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर पेश करेंगे आमिर खान! - Aamir Khan plans a Game of Thrones like Series for his dream project Mahabharata
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 10 सालों से ‘महाभारत’ बनाने का प्लान कर रहे हैं। इसकी स्क्रिप्ट और सक्रीनप्ले को लेकर आमिर ने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों और पौराणिक विशेषज्ञों से बात कर चुके हैं। आमिर खान की टीम महाभारत की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक बड़ी डील प्लान कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान को लगता है कि मल्टी-पार्ट फिल्म इस एपिक के साथ न्याय नहीं कर पाएगी। इसलिए आमिर ‘महाभारत’ को नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर मल्टी-सीजन फ्रेंचाइजी की तरह पेश करना चाहते हैं। प्रेजेंटेशन से लेकर स्केल और बजट हर मायने में वे इसे एक शानदार एक्सपीरियंस बनाना चाहते है। हांलाकि, अभी यह प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज में हैं। कोरोना महामारी के बाद हालात सामान्य होने पर ही सबकुछ साफ होगा।

महाभारत के अलावा, आमिर खान नेटफ्लिक्स के साथ एक फिल्म और कुछ वेब सीरीज भी प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, वह इनमें से एक भी प्रोजेक्ट में एक्टिंग नहीं करेंगे, लेकिन जो कंटेंट पेश करेंगे वह उनकी पसंद का होगा। इनमें शकुन बत्रा के की शो ‘ओशो’ भी है। खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इन सभी फिल्मों और शो की स्क्रिप्ट में आमिर का अहम रोल होगा। यह सभी प्रोजेक्ट उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत बनेंगे।
 

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। फिल्म में करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके बाद वह साउथ की हिट फिल्म ‘विक्रम वेदा’ की रीमेक और गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने दिया बॉलीवुड से इस्तीफा, ट्वीट कर कही यह बात