मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Swara Bhaskar, Mother, Marriage, Veere Di Wedding
Written By

स्वरा भास्कर और बिन ब्याही मां बनने का डर

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर न केवल फिल्मों में ही बोल्ड किरदार निभाती हैं बल्कि रियल लाइफ में भी बिंदास है और कुछ भी छिपाने में उनका यकीन है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है और स्वरा के अभिनय को सराहना भी मिल रही है। 
 
हाल ही में स्वरा ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई बिंदास बातें कीं। स्वरा ने एक ऐसा खुलासा किया जिस पर हैरानी होना स्वाभाविक है। 
 
स्वरा ने कहा कि जब वे छोटी थीं तब उन्हें बिन ब्याही मां बनने से डर लगता था। स्वरा के अनुसार उस दौर में आने वाली फिल्मों में अक्सर हीरोइनें बिन ब्याही मां बन जाती थीं। 
 
इस तरह की फिल्में देख स्वरा के मन में भी यह डर बैठ गया कि कहीं वे भी बिन ब्याही मां न बन जाएं। स्वरा को बायोलॉजिकल और फिजिकल कारण पता नहीं थे। इसलिए वे डरती थीं कि यदि वे मां बन गईं तो वे कहां जाएंगी।