• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Amrita Singh, Simmba
Written By

चारमीनार पर ठेले से चूड़ियां खरीदती देखी गईं सारा अली खान और अमृता सिंह

सारा अली खान
बॉलीवुड स्टार्स का भी कभी मन होता है कि वे भी आम लोगों की तरह बाजार से खरीददारी करें, लेकिन लोगों की भीड़ जमा होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते। जहां उन्हें कोई पहचानता नहीं है वहां पर वे जरूर अपनी मन की बात कर लेते हैं। 
 
सारा अली खान इस समय 'सिम्बा' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। इसलिए जैसे ही मौका मिला वे अपनी मां अमृता सिंह के साथ चारमीनार स्थित लाड बाजार में पहुंच गईं। एक ठेले पर से चूड़ी खरीदते हुए उन्हें देखा गया। 
 
सारा की अभी पहचान नहीं बनी है जबकि अमृता सिंह को लोग भूल गए हैं। लिहाजा दोनों को ज्यादा परेशानी नहीं आई। 
ये भी पढ़ें
देओल्स के लिए सलमान और यूलिया का स्पेशल सांग