रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Advance Booking, Salman Khan
Written By

रेस 3 की जोरदार एडवांस बुकिंग, दिल्ली में जबरदस्त क्रेज

रेस 3 की जोरदार एडवांस बुकिंग, दिल्ली में जबरदस्त क्रेज - Race 3, Advance Booking, Salman Khan
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' पन्द्रह जून को रिलीज होने जा रही है। सलमान को फैंस को सिर्फ इस बात से मतलब है कि फिल्म में सलमान खान है, बस। सिर्फ यही कारण रेस 3 को देखने के लिए पर्याप्त है। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ जिन सिंगल स्क्रीन्स ने एडवांस बुकिंग शुरू की है वहां पर भी रिस्पांस बढ़िया है। 


 
पिछले कुछ महीने सिंगल स्क्रीन वालों के लिए खास नहीं रहे। राज़ी, 102 नॉट आउट, परमाणु, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्में भले ही सफल रही हों, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में इनका प्रदर्शन फीका रहा। लिहाजा रेस 3 से सिंगल स्क्रीन की बहार फिर लौटने की उम्मीद है। 


 
दिल्ली में शीला नामक सिंगल स्क्रीन से सोमवार को 4.60 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हुई। डिलाइट सिनेमा से सोमवार को 5600 टिकट बेचे गए। संभव है कि पूरे सप्ताह के टिकट आने वाले दिनों में बिक जाए। 
 
देश के अन्य हिस्सों से भी जोरदार एडवांस बुकिंग की खबर है। यह बात तय है कि पहले वीकेंड में अधिकांश सिनेमाघर हाउसफुल नजर आएंगे। फिल्म की जोरदार ओपनिंग तय है। संभव है कि पहले तीन दिनों में ही यह फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर ले। 
ये भी पढ़ें
सितारा जोड़ियों के पसंदीदा हनीमून स्पॉट