शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput, Chandamama Dur Ke, Kedarnath, Aamir Khan, Salute
Written By

चंदामामा दूर के शुरू होने के पहले हुई बंद!

चंदामामा दूर के शुरू होने के पहले हुई बंद! - Sushant Singh Rajput, Chandamama Dur Ke, Kedarnath, Aamir Khan, Salute
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी अगली फिल्म 'चंदामामा दूर के' के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने नासा से बकायदा ट्रेनिंग भी ली और कई वर्कशॉप्स में भी शामिल हुए। यह उन जांबाज अंतरिक्ष यात्रियों की दिलचस्प कहानी है जिन्होंने सभी राष्ट्रों को एक साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन अब इस फिल्म के बारे में अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब बंद हो गई है। 
 
फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होने वाले थी, इसके बाद इसे अक्टोबर तक आगे बढ़ा दिया गया, लेकिन अभी भी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद नहीं है। 26 जनवरी 2018 इसकी रिलीज़ डेट फिक्स थी, लेकिन अब जो हालात हैं उससे लगता नहीं है कि यह फिल्म इस तारीख को रिलीज होगी। इसके अलावा सुशांत की दो और फिल्म केदारनाथ और ड्राइव की शूटिंग भी शुरू होने वाली है, जिससे लग रहा है कि सुशांत को भी खबर दे दी गई है कि फिल्म की शूटिंग निकट भविष्य में शुरू नहीं होने वाली है। 
 
फिल्म के बारे में लगातार गलत खबरें सुनने को मिल रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म से अलग हो गए हैं। आर. माधवन को भी जब फिल्म से जोड़ा गया तो सुशांत के माथे पर चिंता की लकीर उभर आई। वे अपने रोल को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगे। खबर यह भी है कि फिल्म के लिए पैसा जुटाने में भी तकलीफ आ रही है। 
 
निर्माता विकी राजानी, एक्टर सुशांत और निर्देशक संजय इसे पूरी तरह से बंद नहीं होने देना चाहते हैं क्योंकि उन सभी ने कहानी, पैसा, समय और बाकी चीज़ों पर निवेश किया है। 
 
सूत्र ने यह भी बताया कि सुशांत की 'राब्ता' की असफलता के बाद उनको लेकर महंगे बजट की फिल्म बनाना अत्यंत जोखिम भरा फैसला है। 'चंदामामा दूर के' का बजट 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सुशांत की स्टार वैल्यू को देखते हुए इतनी महंगी फिल्म की लागत वसूलना आसान नहीं होगा। इसलिए भी फैसले पर पुनर्विचार किया जा रहा है।
 
फिल्म की अटकलों को लेकर सह-निर्माता विकी राजानी कहते हैं कि हमने सुशांत को नासा भेजा और फिल्म में बहुत निवेश किया है। चंदामामा दूर के एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें वीएफएक्स का भी प्रयोग होगा। हमें अभी कलाकारों, बजट और अंतिम स्क्रिप्ट पर काम करना बाकी है। इन सबके होने के बाद ही हम फिल्म आगे बढ़ा सकते हैं। 
 
खबरें यह भी है कि आमिर खान 'सेल्यूट' नामक फिल्म करने जा रहे हैं जो भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक होगी। इस तरह की दो फिल्मों का साथ बनना भी ठीक नहीं होगा। कई कारण ऐसे बने हैं जिससे लग रहा है कि चंदामामा दूर के का बनना मुश्किल है। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 के बारे में सलमान खान के 5 अहम फैसले... अब कैटरीना भी फिल्म में!