• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Ram Kapoor, Kuch Kuch Locha Hai
Written By

सनी लियोन की यह फिल्म माता-पिता के साथ देख सकते हैं!

सनी लियोन
सनी लियोन की फिल्में ऐसी होती हैं कि ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ यह नहीं देख सकते हैं, लेकिन फिल्म और टीवी अभिनेता राम कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म आप परिवार क्या माता-पिता के साथ देख सकते हैं। फिल्म का नाम है 'कुछ कुछ लोचा है' जिसमें राम के अपोजिट सनी लियोन नजर आएंगी। 
'कुछ कुछ लोचा है' के ट्रेलर में सनी लियोन और राम कपूर के एक साथ दिखने पर शायद पारा चढ़ चुका है, जिसके पीछे सनी की खास छवि को कारण माना जा रहा है, परंतु राम कपूर के अनुसार फिल्म साफ सुथरी है।
  
राम ने कहा कि अभिनेता बनते समय उन्होंने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वह ऐसी कोई फिल्म नहीं करेंगे जिसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना पड़े। राम के अनुसार उन्होंने अपना वादा निभाया है। राम ने एक बार फिर कहा हालांकि फिल्म में सनी की अहम भूमिका है, फिर भी इसे माता-पिता और बाकी परिवार के साथ देखा जा सकता है। 
 
देवांग ढोलकिया द्वारा निर्देशित 'कुछ कुछ लोचा है' एक शादीशुदा आदमी के फिल्मों में काम करने वाली महिला के प्यार में पड़ने से जन्मी कॉमेडी है। यह फिल्म मई में रिलीज होगी।