• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Rakhi Sawant, India
Written By

सनी लियोन को राखी सावंत ने इंडिया से जाने के लिए क्यों कहा?

सनी लियोन
सनी लियोन से राखी सावंत ईर्ष्या करती हैं और समय-समय पर सनी के खिलाफ आग उगलती रहती हैं। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि सनी के कारण राखी की पूछ-परख कम हो गई है। सनी बतौर नायिका के फिल्म पर फिल्म किए जा रही हैं और राखी सावंत को आइटम सांग के भी लाले पड़े हुए हैं। हालत तो यह है कि सनी के बारे में बुरा कहने पर मिल रही सुर्खियों से ही राखी को काम चलाना पड़ रहा है। 
हाल ही में राखी का एक वीडियो आया है जिसमें उन्होंने कहा कि सनी लियोन, भारत से तुम चली जाओ, मेरी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो जाओ। मैं राखी सावंत आई हूं लीला को गीला करने।' और भी न जाने क्या-क्या कहा है बड़बोली राखी ने। फिलहाल सनी ने राखी के इस कथन पर कोई टिप्पणी नहीं की है।