सनी लियोन ने राखी और सेलिना को लताड़ा
पिछले दिनों राखी सावंत और सेलिना जेटली ने सनी लियोन के बारे में तीखी बातें कही। राखी का कहना था कि सनी जहां से आई हैं वही वापस चले जाना चाहिए। दूसरी ओर सनी की मकान मालकिन सेलिना जेटली ने कहा कि सनी और उनके पति ने उनका घर गंदा कर दिया तथा अभद्र व्यवहार किया।
सनी ने हाल ही में इस बारे में अपना मुंह खोला। सनी के मुताबिक वे बेकार और आधारहीन टिप्पणी कर रहे हैं। यह रवैया अव्यावसायिक है। यह उनकी समस्या है और इसके बारे में मैं परवाह नहीं करती।
सनी का कहना है कि वे बॉलीवुड में अच्छा काम करने आई है और उसी को फोकस कर रही हैं।