• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Rakhi Sawant, Celina Jaitley
Written By

सनी लियोन ने राखी और सेलिना को लताड़ा

सनी लियोन
पिछले दिनों राखी सावंत और सेलिना जेटली ने सनी लियोन के बारे में तीखी बातें कही। राखी का कहना था कि सनी जहां से आई हैं वही वापस चले जाना चाहिए। दूसरी ओर सनी की मकान मालकिन सेलिना जेटली ने कहा कि सनी और उनके पति ने उनका घर गंदा कर दिया तथा अभद्र व्यवहार किया। 
 
 
सनी ने हाल ही में इस बारे में अपना मुंह खोला। सनी के मुताबिक वे बेकार और आधार‍हीन टिप्पणी कर रहे हैं। यह रवैया अव्यावसायिक है। यह उनकी समस्या है और इसके बारे में मैं परवाह नहीं करती। 
 
सनी का कहना है कि वे बॉलीवुड में अच्छा काम करने आई है और उसी को फोकस कर रही हैं।