सनी लियोन ने जब रजनीश से कहा 'बचाओ'
एक पहेली लीला की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे सोच फिल्म की हीरोइन सनी लियोन को हंसी भी आती है और बदन में सिहरन भी दौड़ती है। सनी के मुताबिक ये घटना वे कभी नहीं भूल पाएंगी।
इस फिल्म का एक सीक्वेंस रात में सनी और रजनीश दुग्गल पर फिल्माया जा रहा था। रात की शूटिंग थी इसलिए तेज रोशनी का इंतजाम किया था गया था। लाइट्स होने के कारण अचानक ढेर सारे बड़े कीड़े आ गए। राज की बात यह है कि सनी लियोन कीड़ों से बहुत डरती है।
शूटिंग के दौरान सैकड़ों की संख्या में कीड़े आए और कुछ सनी के आसपास मंडराने लगे। यह देख सनी तेजी से रजनीश दुग्गल की ओर भागी। रजनीश ने उसी दौरान 'फिअर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी' में भाग लिया था और सनी का मानना था कि रजनीश अब किसी भी किस्म के कीड़ों से डरते नहीं होंगे। रजनीश की ओर दौड़ते हुए सनी 'बचाओ-बचाओ' चिल्लाती जा रही थी। रजनीश को मदद तो करनी ही थी।