• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Luv U Alia, Kuch Kuch Locha Hai
Written By

लव यू आलिया में सनी लियोन

सनी लियोन
सनी लियोन की पिछली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' बुरी तरह पिट गई है, लेकिन दक्षिण भारतीय निर्माताओं को इससे फर्क नहीं पड़ता। सनी अब रोमांटिक-ड्रामा 'लव यू आलिया' से जुड़ गई हैं। इस कन्नड़ फिल्म में उनकी संक्षिप्त भूमिका होगी और उन पर एक युवा एक्टर के साथ गाना भी फिल्माया जाएगा। 'कामाक्षी' नामक इस गाने की शूटिंग जून में होगी। पिछले वर्ष भी सनी ने कन्नड़ फिल्म 'डीके' में एक आइटम सांग किया था।