• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Kuch Kuch Locha Hai, Ram Kapoor, Trailer
Written By

देखिए सनी लियोन की फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का ट्रेलर

सनी लियोन
सनी लियोन की आगामी दो महीनों में तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आठ मई को 'कुछ कुछ लोचा है' रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है। देवांग ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राम कपूर और सनी लियोन लीड रोल में हैं।

फिल्म एक ऐसे 45 वर्षीय पुरुष की कहानी है जो बीवी से डरता है किंतु सनी पर मरता है। इसको लेकर हास्य पैदा किया गया है।