• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Beiimaan Love, M.S. Dhoni- The Untold Story
Written By

अब धोनी से टकराएंगी सनी लियोन

सनी लियोन
सनी लियोन की 'बेईमान लव' अरसे से तैयार है, लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ती जा रही है। एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट दो सितम्बर से आगे बढ़ कर 30 सितम्बर हो गई है। 30 को इस फिल्म का मुकाबला 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से होगा। 
 
ट्रेड विशेषज्ञ इस फैसले को सही करार नहीं दे रहे हैं। 'धोनी' फिल्म का बहुत क्रेज है और इससे सीधा मुकाबला करना सनी लियोन की फिल्म को भारी पड़ सकता है। 
 
गौरतलब है कि सनी इस फिल्म का प्रचार नहीं कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि सनी के अनुसार यह फिल्म नहीं बनी है लिहाजा प्रचार से उन्होंने अपने आपको अलग कर लिया है। 
इस फिल्म में सनी को हॉट इमेज में प्रस्तुत किया गया है और सनी ऐसा नहीं चाहती थीं। उनका द्वारा प्रचार न करने के निर्णय को अव्यावहारिक बताया जा रहा है। यदि आपने फिल्म करने के बदले पैसे लिए हैं तो प्रचार भी करना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
Box Office : रुस्तम और मोहेंजो दारो का कैसा रहा दूसरा सप्ताह