शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny kauslal and radhika madan film shiddat trailer out
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (12:31 IST)

सनी कौशल और राधिका मदान की फिल्म 'शिद्दत' का ट्रेलर हुआ रिलीज

सनी कौशल और राधिका मदान की फिल्म 'शिद्दत' का ट्रेलर हुआ रिलीज - sunny kauslal and radhika madan film shiddat trailer out
बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल और राधिका मदान की फिल्म 'शिद्दत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में मोहित रैना और डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आने वाले है। हाल ही में फिल्म 'शिद्दत' का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
 
फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की कहानी कार्तिका और जग्गी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनकी आपस में तो शानदार केमेस्ट्री है, लेकिन किस्मत के आगे इन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।‍ फिल्म में दो कपल्स की कहानी दिखाई गई है।
 
इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया है। फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रतन ने लिखी है। इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म शिद्दत 1 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी। साथ ही इसे मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
क्या मैं मोटी दिखती हूं : इस खतरनाक सवाल के 6 जवाब आपको खूब हंसाएंगे