रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny kaushal rukhsar dhillon film bhangra paa le tittle track to be out soon
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (16:24 IST)

सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो की फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का टाइटल ट्रैक जल्द होगा रिलीज

सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो की फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का टाइटल ट्रैक जल्द होगा रिलीज | sunny kaushal rukhsar dhillon film bhangra paa le tittle track to be out soon
सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो स्टारर फिल्म 'भांगड़ा पा ले' के दमदार ट्रेलर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब आरएसवीपी मूवीज फिल्म का टाइटल ट्रैक जल्द रिलीज करने के लिए तैयार है।


हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में डांस का जबरदस्त तड़का देखने मिला था जिसके बाद हर कोई फिल्म के गानों का इंतजार कर रहा है।
 
आरएसवीपी ने ट्विटर पर गाने का टीजर शेयर किया है जिसमें फिल्म की मुख्य जोड़ी सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो रंगबिरंगे बैकग्राउंड के साथ अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए तैयार नजर आ रहे है।
 
जल्द ही गाने के रिलीज की घोषणा करते हुए आरएसवीपी ने लिखा, Dance Mode ON! #BhangraPaaLe, title track, out soon!

यह फिल्म जग्गी और सिमी के बीच कॉलेज प्रतिद्वंद्विता के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, क्योंकि दोनों ही एक अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं।
 
अतीत और वर्तमान समय में आए बदलाव और रोमांस से भरपूर फिल्म 'भांगड़ा पा ले' में पंजाब से भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने मिलेगा।

आरएसवीपी द्वारा निर्मित 'भांगड़ा पा ले' स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 1 नवंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी की यह बात सुन हंसी नहीं रुकेगी आपकी